वाराणसी । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में आने वाले 21 जिलों के 873 गांव सौभाग्य योजना से रोशन होंगे। इस योजना को 14 अप्रैल से शुरू करने के लिए निगम के प्रबंध निदेशक अतुल निगम ने 21 जिलों के अधीक्षण अभियंता और कंपनियों के संचालकों से गुरुवार को चर्चा की। 22 अप्रैल तक अपने क्षेत्र के 873 राजस्व के सभी बिजली घरों पर एक सूचना पट लगवाएं। जिस पर अवैध रूप से धनराशि मांग करने वालों की शिकायत एमडी और उर्जा मंत्री से करें बैठक में प्रमुख रूप से निदेशक अनिल कोहली, सौभाग्य के मुख्य अभियंता एससी भारती, वाराणसी क्षेत्र के एके श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार, एआर वर्मा चन्द्रजीत कुमार, आरबी राज, विकास कपूर, डीके त्यागी, राकेश सिन्हा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। एमडी अतुल निगम ने कहा कि 30 जन. तक पूर्वांचल के 21 जनपदों मे 12.5 लाख मीटर लगाने हैं, जिसमें अभी तक मात्र 504511 मीटर लगाए गए हैं। इस पर उन्होंने मेसर्स लिंकवेल टेलीसिस्टम. हैदराबाद व मेसर्स राजस्व राजस्व ग्राम बेनटेक इंडिया लि0 का कार्य संतोष जनक न पाए जानेपर फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। सौभाग्य के अन्तर्गत ये है कनेक्शन देने का लक्ष्य पूर्वांचल के 21 जनपदों के 873 राजस्व ग्रामों में वाराणसी-15, चंदौली-34 , गाजीपुर-47, जौनपुर-46, गोरखपुर-86, महराजगंज-09 , देवरिया-11, कुशीनगर-07, इलाहाबाद-74, कौशाम्बी-89, फतेहपुर-24, प्रतापगढ़-21, मिर्जापुर-104, सोनभद्र-44, संतरबिदास नगर-32, आजमगढ़-118, मऊ-55, बलिया10, बस्ती-08, सिद्धार्थनगर-08. संतकबीरनगर में 31 राजस्व ग्रामों में सौभाग्य योजना व उजाला योजना में क्रमश- प्रत्येक घर में कनेक्शन देने व एलईडी वितरण का कार्य शुरू किया जाएगा।
सौभाग्य से रोशन होंगे यूपी के 21 जिलों के 873 राजस्व ग्राम