पाकिस्तान को तबाह करने की भारत री तैयारी, अब पानी की ।

नई दिल्लीभारत सरकार ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. इस साल दिसंबर से भारत, पाकिस्तान की ओर जाने वाले नदी के पानी को रोकना शुरू कर देगा. इस बारे में टैक्निकल रिपोर्ट तैयार हो गई है और कानूनी क्लीरेंस मिलना बकाया है. एक सूत्र के हवाले से ये जानकारी मिली है. 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद से भारत आर पाकिस्तान क बीच के संबंध बहत अच्छे नहीं है. जिसको मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है. एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक सरकार उज्ज नदी का 2 टीएमसी पानी रोकने की तैयारी कर रही है. यह हा है. यह नदी रावी नदी की सहायक है. .